दिल्ली पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में शनिवार 2 सितंबर 2023 को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क रखे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के बीच प्रति स्पर्धा को बढ़ाना और उनके सोचने की क्षमता को बेहतर बनाना है। वाद -विवाद प्रतियोगिता विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में सहायक होती है और इससे छात्रों में आत्मविश्वास ,आत्म चिंतन के साथ-साथ मौखिक अभिव्यक्ति की क्षमता भी विकसित होती है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई।प्रथम चरण कनिष्ठ वर्ग और द्वितीय चरण वरिष्ठ वर्ग था। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम थपलियाल ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया । प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह के साथ अपने तर्क प्रस्तुत किये और प्रश्नोत्तर में भी प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के विजेता सदन हैं-