दिनांक 4-5-24 को दिल्ली पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई सहोदय इंटर स्कूल कविता प्रतियोगिता ( कक्षा1 से 5) ' द होराइजन स्कूल' में प्रतिभाग किया । जिसमें 13 स्कूलों ने प्रतिभागिता किया । दिल्ली पब्लिक स्कूल ऋषिकेश ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कविता का शीर्षक "प्रकृति और पेड़ "था, जिसके रचयिता शीथलेश थुल जी है ।