Shloka (9 अगस्त, 2024)

दिल्ली पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 और शनिवार,10 अगस्त, 2024 को संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता में कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने भगवत् गीता के श्लोकों का सस्वर तथा लयगति में वाचन किया तथा गीता का जीवन में महत्व भी बताया। प्रतियोगिता की शुरुआत स्वस्तिका बिष्ट ने गीता की महत्वता और संस्कृत भाषा की महत्वत्ता को बताते हुए की ।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का विकास करना, कर्तव्यनिष्ठ बनाना और अपने आत्मविश्वास को बनाए रखना के लिए प्रोत्साहित करना है। श्लोकों के माध्यम से जीवन जीने के मूल्य, नीतियों तथा छात्रों के ज्ञान को प्रवीण करना है।इस श्लोक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़कर प्रतिभाग किया ।

Position कक्षा 1 कक्षा 2 अ कक्षा 2 ब
प्रथम अद्विका पंवार अनवी मनवाल अविका सजवान
द्वितीय शिवाय वर्मा आराध्या थापा अविरल नेगी
तृतीय आरोही कोठियाल अक्षत्र सोलंकी सार्थक सेमवाल, श्रद्धा भंडारी

प्रथम स्थान (गंगा सदन):

कनिष्क कौशिक, वेदांशी भट्ट, सात्विक, सुनेहा, आन्या राणा, अवंतिका

द्वितीय स्थान (सतलुज सदन):

आरव पाल, शिवांश रावत, अग्रता उनियाल, नव्या, वैभवी नेगी, निर्वि बिष्ट

तृतीय स्थान ( चेनाब सदन):

इशिता बहुगुणा, आरव पंवार, दिव्यांशी, क्षितिजा, मानस, आरुष सोलंकी