दिल्ली पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में शनिवार,19 अगस्त, 2023 को आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें। प्रत्येक विद्यार्थी को 3 से 4 यह मिनट का समय दिया गया। 10 मिनट का समय उनको अपने विचारों को संगठित करने के लिए प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके जीवन में एक अच्छा वक्ता बनने और अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है । जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर प्रतिभाग किया ।
आशु भाषण प्रतियोगिता के विजेता सदन है :-
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम थपलियाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी और इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने और एक अच्छा वक्ता बनने के लिए प्रोत्साहित किया।